आसनसोल(संवाददाता): बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के प्रयास से सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ हॉस्पिटल के समीप एक निजी कारखाने के महिला एंव पुरष श्रमिकों को सोमवार एक गैर सरकारी संस्था द्वरा 50 साड़ी एंव 50 कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, देन्दुआ तृणमूल कॉंग्रेस आँचलिक कमेटी अध्यक्ष मनोज तिवारी, ग्राम पंचायत सदस्य चंदन रजक, मोबिन खान, नरेंद्र खोसला, शंकर घोष, विष्णु बहादुर मौजूद रहे। इस संबंध में जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने बताया कि विधायक विधान उपाध्याय के निर्देशन में एक निजी कंपनी द्वारा देन्दुआ से सटे एक निजी कारखाने के लगभग 100 पुरुषों एंव महिलाओं को कंबल और नई साड़ियां दी गईं।