कोलकातापश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यहां नियमित तौर पर कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार दूसरे दिन 18 हजार से अधिक रही है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 63 हजार 518 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 18 हजार 802 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य भर में महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17 लाख 30 हजार 759 हो गई है। इनमें से 16 लाख 48 हजार 821 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आठ हजार 112 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए हैं। इसके अलावा 19 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 883 पर पहुंच गई है। बाकी एक्टिव मरीजों की संख्या में 10 हजार 671 की बढ़ोतरी हुई है और कुल 62 हजार 55 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। अब तक कुल दो करोड़ 18 लाख दो हजार 541 लोगों के सैंपल जांचे गए