एनआईए ने इकबालपुर दंगा मामले में दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

कोलकाता, 15 मार्च । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कोलकाता में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष एकबालपुर सांप्रदायिक हिंसा मामले में एक पूरक आरोपपत्र दायर किया है। मामला कोलकाता के एकबालपुर थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुई झड़प का है। मोहम्मद जीशान अकबर उर्फ जीशान के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 147, 149, 152, 332, 352 और 436 के तहत पूरक आरोप पत्र दायर किया गया था।

एनआईए ने जनवरी में 14 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। एनआईए ने अपने बयान में कहा है, जांच के दौरान यह पाया गया कि मोहम्मद जीशान अकबर ने अन्य सह-आरोपितों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची थी और गली नंबर-8, भुकैलाश में हिंदू समुदाय के घरों /दुकानों पर हमला करने के इरादे से एक ”गैरकानूनी सभा” को संगठित किया था। देसी बमों, पेट्रोल बमों, लकड़ी के लाठियों, ईंट-पत्थर और रॉड का इस्तेमाल हमला करने के लिए किया गया।

एनआईए ने यह भी आरोप लगाया है कि भीड़ ने इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी और दंगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को गली नंबर-8 में प्रवेश करने से रोक दिया।उनकी चार्जशीट में कहा गया है कि भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में इकबालपुर इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। उस दिन बंगाल में लक्ष्मी पूजा का त्यौहार था बावजूद इसके अल्पसंख्यक समुदाय ने बहुसंख्यक समुदाय के घरों, दफ्तरों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?