कुल्टी/बराकरकु : ल्टी पोस्ट आफिस के समीप शंकर हाल में कुल्टी मोदी समाज समिति द्वारा 5वां होली मिलन उत्सव समारोह शनिवार की देर शाम बिभीन्न सांस्क़ृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया ।
मोदीं समाज समिति कुल्टी का 5वां होली मिलन उत्सव समारोह का उद्घाटन बिशिष्ट समाजसेवी कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवम महासचिव रवि शंकर चौबे ने फीता काटकर किया ।
उसके बाद होली उत्सव समारोह का बिधिवत शुभारम्भ राष्ट्रगान एवम छात्रा द्वारा स्वागत नृत्य कर किया गया । उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवम महासचिव रवि शंकर चौबे एवम महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड रिंकु चौबे को फूल का बुके एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
होली मिलन उत्सव कार्यक्रम का संयोजन के मोदी समाज समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल मोदी, उपाध्यक्ष रवि मोदी एवम सचिव रघु मोदी ने किया जबकि मंच का संचालन महेन्द्र मोदी ने किया । होली उत्सव समारोह के दौरान मोदी समाज की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया उसके बाद बाद महिलाओ के लिए क्विज प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, सहित नृत्य एवम संगीत कार्यक्रम अयोजीत किया गया ।
इस अवसर पर मोदी समाज समिति द्वारा मोदी समाज के वरिष्ठ नागरिको के लिए बुजुर्ग सम्मान। के तहत रामनाथ मोदी बद्री मोदी ,ननकू मोदी , बंशी मोदी , शंकर मोदी , भीखन मोदी , सुधीर मोदी को माला एवम साल उढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
साथ ही कुल्टी में मोदी समाज समिति के 5 बर्ष पूरे होने पर केक काटकर 5वां बर्षगाँठ का जश्न मनाने के बाद कार्यक्रम के अंत मे
मोदी समाज के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी ।