कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के 12 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. एक बड़े चमड़े के व्यापारी के रेड की गई है!
बता दें कि आयकर विभाग ने हाल ही में 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में कई कारीबरियों के ठिकाने पर रेड की थी. जिसके बाद अब इस कारोबारी के यहां ईडी ने छापा मारा है. ईडी की टीम कोलकाता में ई-नगेट्स गेमिंग एप फ्रॉड मामले में भी छापेमारी कर रही है.इससे पहले ईडी ने मंगलवार को कोलकाता के एक स्लम इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की थी.
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया अधिकारियों ने ई-नगेट्स गेमिंग एप फ्रॉड मामले में छापेमारी की. सुबह करीब साढ़े आठ बजे चार अधिकारी कायतला रोड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचे और छापेमारी की है.
ई-नगेट्स गेमिंग एप फ्रॉड मामले की पड़ताल कर रहे हैं ED अधिकारी
ईडी सूत्रों के मुताबिक 6 E कियातला रोड पर अनिरुद्ध बनर्जी रहते हैं. वह वर्तमान में कोलकाता नगरपालिका के विभिन्न कार्यों से जुड़े हैं. आज चार खुफिया अधिकारी उनके घर पहुंचे. अधिकारी व्यक्ति से ई-नगेट्स गेमिंग एप फ्रॉड मामले में विभिन्न जानकारियां हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. वे कई दस्तावेजों की जांच भी कर रहे हैं. मोबाइल गेम एप फ्रॉड मामले में करोड़ों रुपए के फ्रॉड का आरोप लगा था. गार्डनरिच में एक घर के बिस्तर के नीचे नोटों के बंडल पाए जाने के बाद मामले में चार्जशीट दायर की गई.