कोलकाता, 28 फरवरी । पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्र आसनसोल से झारखंड के धनबाद के लिए निकली बारात में दूल्हे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सोमवार और मंगलवार की रात 11:45 बजे के करीब दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से कालना मोड़ के पास यह दुर्घटना हुई। पता चला है कि पानागढ़ की ओर से आ रही दूल्हे की गाड़ी सड़क किनारे मौजूद खंभे से तेज रफ्तार में टकरा गई। दुर्घटना के बाद चार लोग खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को उठाकर आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने वहां इलाज के दौरान दो लोगों को मृत घोषित किया जबकि बाकी दो की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल इनकी पहचान उजागर नहीं हो पाई है। घटना की जांच जारी है। पता चला है कि खंभा सड़क से काफी दूर था लेकिन तेज रफ्तार की वजह से गाड़ी का नियंत्रण संभाला नहीं जा सका और दुर्घटना हुई है।