कोलकाता, 27 फरवरी । आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिती के चेयरमैन पद से सुदीप्त रॉय को हटा दिया गया है। शांतनु सेन को नया अध्यक्ष बनाया गया है। स्वास्थ्य भवन ने सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विभाग ने राज्यसभा सांसद शांतनु सेन को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पेशेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष नामित किया है। इस पद पर श्रीरामपुर से विधायक सुदीप्त राय थे। अचानक हुए इस बदलाव पर सवाल उठ रहे हैं।
इसके पहले उत्तर बंगाल के ओएसडी सुशांत राय पर तबादले और प्रमोशन में धांधली के आरोप लगे थे। उसी तरह से सुदीप्त राय दक्षिण बंगाल के ओएसडी रहे हैं और आरजीकर में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन थे। उन पर भी इसी तरह के कई आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें पद से हटाया जाना पड़ा फैसला माना जा रहा है।