रायपुर/नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर चलेगी।
खड़गे ने शनिवार को कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन के दूसरे दिन के प्रथम सत्र को रायपुर में संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे सभी दलों को साथ लेकर चलेगी जो भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश जोड़ने का काम करती है जबकि भाजपा देश तोड़ना चाहती है। ऐसे में समान विचारधारा के लोगों को एक मंच पर आने की जरूरत है तभी देश के संवैधानिक संस्थानों को बचाया जा सकेगा।
खड़गे ने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, तालाबंदी सहित जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था तो तबाह कर दिया है। लेकिन मोदी सरकार इन फैसलों को अपनी उपलब्धि बता रही है।
खड़गे ने कहा कि आज देश सबसे कठिन चुनौतियों से गुजर रहा है। सत्ता में बैठे लोग संवैधानिक मूल्यों का हनन कर रहे हैं। वे लोग देश की जनता के अधिकारों और भारत के मूल्यों पर हमला बोल रहे हैं। ऐसे समय में देश में एक नए आंदोलन के शुरुआत की जरूरत है।