हुगली- ( संवादाता विरेन्द्र राय) भद्रेश्वर श्यामनगर नार्थ जूट मिल मैनेजमेंट का मनमानी सामने निकल कर आ रही है, मजदूरों का एस्ट्रियल का पैसा देने से कर रहा है इनकार, गुस्साए मजदूरों ने काम पर जाने से किया इनकार मजदूरों का कहना है साल भर काम करने पर हमें एक लीव यानी एस्ट्रियल छुट्टी बोलकर कंपनी की ओर से मिलता है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक 20 दिन काम करने पर 1 दिन का हमारा स्ट्रियल बनता है, लेकिन उसमें भी कंपनी धांधली कर लेती है। अगले साल काम के हिसाब से मजदूरों को उनके काम के हिसाब से पिछले दो पंद्रहवीं के टिकट में स्ट्रियल का हिसाब दिखाया गया था। लेकिन इस हफ्ते वह हिसाब कंपनी की ओर से नहीं दिखाया गया है। मजदूरों का कहना हैं सारे मजदूरों के टिकट से ओ हिसाब हटा दिया गया है, उसी हिसाब को लेकर पैदा हुआ यह विवाद। मंगलवार को मजदूरों ने मैनेजमेंट से जवाब मांगा आखिर इस हफ्ते हमारे छुट्टी का पैसा हमारे टिकट पर क्यों नहीं दिखाया जा रहा है। क्या कारण है? इस विषय पर मैनेजमेंट ने समस्त यूनियनों को लेकर बुधवार की सुबह 9:00 बजे से एक बैठक आयोजित की। बैठक मे सभी यूनियन के प्रतिनिधि ने अपनी -अपनी बात रखी पर नतीजा नहीं निकला। यूनियन प्रतिनिधियों का कहना है फिलहाल इस विषय पर कोई निर्णय नहीं निकल पाया है मैनेजमेंट का कहना है आप (डीएलसी) लेबर ऑफिस जा सकते हैं।