कोलकाता । बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित श्री काशीनाथ महादेव मंदिर द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर 8000 श्रद्धालुओं के बीच नौ प्रकार के व्यंजनों के साथ महाप्रसाद तारकनाथ गुप्ता और मनोज चांदगोठिया के देखरेख मै वितरण किया गया !
भगवान शिव अपने भक्तों की सच्ची भक्ति और अटूट विश्वास से आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। श्री काशी नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अलौकिक श्रृंगार व भव्य झांकी का अनुपम नजारा देखने को मिला ऐसा प्रतीत हो रहा था स्वयं महादेव श्री काशी नाथ महादेव मंदिर में विराजमान है।
इस अवसर पर चंद्रकांत सराफ,पार्षद विजय ओझा,महेश शर्मा,राजकुमार बोथरा,नंद किशोर तोशावर,दीपक मिश्रा,पप्पू चांडक,हरी सोनी,संजू बर्मन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज सोनकर ने किया। इस मौके पर सुरेश जालान,अशोक सोनकर,अनिल लखोठिया,महेंद्र सोनकर,कमल गुप्ता,कमल सोनकर,हरीनारायण दुबे,गणेश लखोटिया,नवीन सराफ,दिनेश सोनकर,सुमित गुप्ता,मुकेश सोनकर,राहुल महतो,तेजस झुनझुनवाला का सक्रिय योगदान रहा।