देवघर में उमड़ा जनसैलाब, शिव बारात में शामिल होने अभिनेत्री भाग्यश्री और मनोज तिवारी पहुंचे


 

देवघर, 18 फ़रवरी । महाशिवरात्रि पर शनिवार को बैद्यनाथ धाम की धरा पर देवतुल्य श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा का जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु सुबह 3:50 से हीं कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे। ऐसे में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूर्व से हीं होने वाली अप्रत्याक्षित भीड़ को लेकर चौकस थी। सम्पूर्ण रुट लाइन के साथ-साथ बीएड कॉलेज, क्यू कॉम्प्लेक्स, नाथबाड़ी व मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध कांवरियों के लिए सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, बायोटाॅयलेट, लाईट के साथ-साथ उनके भक्ति भावना को जागाए रखने के लिए पूरे रूट लाईन में शिवधून बजाने की व्यवस्था की गयी है।

वहीं शिव बारात में शामिल होने भोजपुरी के सुपर स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री देवघर पहुंचे।

सुबह से ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन एवं अन के साथ सभी वरीय अधिकारी रूटलाईन, मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद दिखे। इसके अलावे उपायुक्त लगातार रूटलाईन का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक व उचिव दिशा-निर्देश दे रहे थे।

रूट लाइन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए कतार के टेल एण्ड से कतारबद्ध कांवरिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाय, ताकि श्रद्धालुओं को ज्यादा देर कतार में न रहना पड़े और उनका शीघ्रतापूर्वक जलार्पण हो जाय और मंदिर से कतार की टेल एण्ड की दूरी में कमी आ सके।

महाशिवरात्रि को लेकर देवनगरी के साथ-साथ पूरा मंदिर प्रांगण गेरूआ रंग से पटा दिखा। इसके पश्चात बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर में प्रातः 3ः50 बजे से जलार्पण शुरू हुआ, जो कि अनवरत जारी है। बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण देवतुल्य श्रद्धालु बड़े आराम से करते दिखे। सुलभ और शांतिपूर्ण जलार्पण होने से सभी कांवरिया में काफी हर्ष है एवं बाबा का जलार्पण कर सभी सरकार व जिला प्रशासन की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?