चिरकुंडा। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के चिरकुंडा सेन्टर मे महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में मुख्य रूप से मैथन के मुख्य अभियंता हाइडल के बीबी दास व सेन्टर की संचालिका बीके अर्चना ने शिव बाबा का झंडा फहराया।वहीं सेन्टर से शिव बाबा की झांकी निकाली गई व जुलूस की शक्ल मे नारा लगाते हुए चिरकुडा मुख्य बाजार होते हुए बाबुडंगाल पतलाबाड़ी शिवमंदिर पहुंचा उसके बाद पुनः नेहरू रोड सेन्टर पहुंचा।मौके पर पिंकी बहन,बीके उषा,बीके अनीता,बीके राधा,बीके मोनीता,बीके जोगेन्द्र,जीतेन्द्र,मुकेश,अजय,रघुपति,नन्दु,राजेश आदि मौजुद थे।
वहीं चिरकुंडा मे दो प्रमुख स्थल से शिव बारात निकली जिसमे कुमारधुबी स्टेशन के समिप स्थित पंचमंदिर व नेहरू रोड के पंचमुखी मंदिर से शिवजी की बारात निकाली गई।
