
बराकर(संवाददाता): बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बराकर फाड़ी के नए प्रभारी अरिंदम मण्डल का स्वागत बराकर अग्रसेन भवन स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय किया गया। में फूलों का गुलदस्ता ओर बुके देकर किया गया इस मोकेट पर बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि चेंबर बराबर प्रशासन के साथ है इस अवसर पर चेंबर के सदस्य मोनू शर्मा ने फूलो का गुलदस्ता देकर एवं सुभाष जलान ने शाल देकर सम्मानित किया। बराकर के 16 बर्षीय सोमी खिमाड़ाई को जूनियर ताइकोंडॉ में जीतने पर चेंबर की ओर से मोमेंटो प्रमाण पत्र तथा बूके देकर समानित किया गया इस कार्यक्रम में चेंबर के सचिव किशन दुधानी ने अपनी बिचार रखा कार्यक्रम में सुदीप गोराइ, सौरभ अग्रवाल, नितिन सुहासरिया, मिठू मधोगोंडिया, बिजय जैन,बालमुकुंद अग्रवाल, सीताराम बर्नबाल,रामेश्वर भगत, सुनील भालोटिया,मिठु सुल्तानिया, श्रीनारायण सुहासरिया, दिलीप केड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित थे
