बहरमपुर, 03 फरवरी । तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर देवाशीष बनर्जी ने शुक्रवार को बहरमपुर जिला प्रशासन भवन में आगामी सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। तृणमूल उम्मीदवार देवाशीष बनर्जी रंगारंग जुलूस के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ जंगीपुर के सांसद खलीलुर रहमान, राज्य मंत्री अक्रुज्जमां, बहरमपुर नगरपालिका अध्यक्ष नादुगोपाल मुखर्जी और जिले के कई तृणमूल विधायक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक सुब्रत साहा का 29 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से खाली हुई उक्त सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव होना है। उस केंद्र के लिए मतगणना दो मार्च को होगी।
बहरमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार बाइरन विश्वास ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल के बाद तृणमूल उम्मीदवार देवाशीष बनर्जी ने कहा कि विकास को हथियार बनाकर तृणमूल कांग्रेस सागरदिघी उपचुनाव लड़ेगी। ममता बनर्जी के नेतृत्व में पिछले 12 वर्षों में राज्य में जो भी विकास कार्य हुए हैं, हम जनता के सामने पेश करेंगे।