बराकर(संवाददाता): फारवर्ड ब्लॉक बराकर आंचलिक कमिटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी शुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस पालन किया गया। इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष अजित प्रामाणिक एवं सचिव राजू पंडित सह अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से लाल झंडा फहरा कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लाल सलामी देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष अजित प्रामाणिक ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 126 वां जन्मदिवस पूरे भारत वर्ष के साथ साथ हम मना रहे हैं और सभी से उनके आदर्शों पर चलने की आग्रह करते हैं ताकि भारतवर्ष में उन्होंने जो सपना देखा था वो पूरा हो सके। कमिटी के सचिव राजू पंडित ने कहा कि हमारी शुरू से ही मांग थी कि सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस 23 जनवरी को देशप्रेम के नाम से सार्वजनिक रूप से छुट्टी घोषित किया जाए। जिसे लेकर हम सभी लड़ाई रहे हैं और अंत तक लड़ कर इसे हासिल करेंगे। इस अवसर पर अन्य सदस्यों में देबू अधिकारी, गुलाब अंसारी, बिना चटर्जी, बन्दना दास, अरुण मण्डल, विनीत शर्मा, वेस्टर्न क्लब बराकर से पल्लब मुखर्जी सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सदस्य शामिल थे