बराकर(संवाददाता): डीडी एडीपीसी ने कुल्टी थाना अन्तर्गत बराकर पीपी क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से कुछ मोबाइल हैंड सेट, एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक, कॉलर नोट बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों की जमा पर्ची के काउंटर पार्ट की भारी मात्रा में जब्त किया गया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधियों पर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।