कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने विजय दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी। शुक्रवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि आज विजय दिवस है, आइए हम 1971 के बारे में गर्व से याद करें जब बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया गया था। हम अपने बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और वीरता को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमारे देश की सेवा में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 1971 का दिन पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत के ऐतिहासिक जीत के रूप में जाना जाता है। भारत की इस जीत के बाद ही बांग्लादेश बना था। इस युद्ध के दौरान पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर अपनी हार स्वीकारी थी।