खड़गपुर । खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार के खिलाफ नगरपालिका के 15 पार्षदों ने बुधवार शाम खड़गपुर टाउन थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले पार्षदों ने आरोप लगाया कि पिछले दो-तीन दिनों से कुछ महिलाएं और असामाजिक तत्व उन्हे धमकी दे रहे हैं और घर को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आरोप है कि बुधवार सुबह वार्ड नंबर 20 की पार्षद पी. प्रभावती के घर को तकरीबन दो से तीन घंटे तक घेर कर रखा गया। शिकायतकर्ता पार्षदों का आरोप है कि इन सबके लिए नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार जिम्मेदार हैं। शिकायकर्ताओं का दावा है कि तीन अन्य पार्षदों का भी इस मामले में उन्हें समर्थन है, हालांकि उन्होंने शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
इस संदर्भ में गौर करने वाली बात यह है कि तृणमूल कांग्रेस के 25 पार्षदों में से 18 पार्षद चेयरमैन प्रदीप सरकार के खिलाफ ”अविश्वास प्रस्ताव” लाना चाहते हैं। पार्षदों ने उनके खिलाफ ”विद्रोह” की घोषणा करते हुए सीधे पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पत्र भेजा है। इसके अलावा, उन्होंने आपस में एक के बाद एक कई बैठकें कीं हैं।
बुधवार दोपहर 18 पार्षद तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुजॉय हाजरा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अपना शिकायत देने पहुंचे। इसके तुरंत बाद बुधवार शाम को खड़गपुर टाउन थाने में प्रदीप के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी।
