इनमोसा के द्वारा अपनी मांगो को लेकर निकली रैली,जीएम को ज्ञापन सौपा

 

जामुड़िया। इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसीयल एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोशिएशन (इनमोसा)के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर अपनी मांगों को लेकर ईसीएल के समस्त एरिया में इनमोसा ने ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ क्रमवार आंदोलन की घोषणा की है। ईसीएल के समस्त एरिया के कोलियरी ओपन कास्ट तथा एरिया के मुख्यालय में तीन दिवसीय यानि 17 नवंबर से 19 नवंबर अपने कामों को जारी रखते हुए इनमोसा सदस्य काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे।इसी को लेकर इनमोसा की ओर से आज 18 अक्टूबर को सभी प्रक्षेत्रों में जीएम कार्यालय में जनरल मेनजर और एरिया परसनल मेनेजर को एक प्रतिलिपि सौंपी गई। इसी क्रम में मंगवार को कुनुस्तोड़िया एरिया के अंतर्गत पड़ने वाले कोलियरी और ओसीपी के माइनिंग सरदार, ओभरमेन के द्वारा आज कुनुस्तोड़िया स्थित प्रगति स्टेडियम से कुनुस्तोड़िया एरिया ऑफिस तक एक रैली किया गया। दिनांक 17अक्टूबर2022 का दिन पाली से तीन दिन ( 19 अक्टूबर तक) ईसीएल प्रबंधन के विरुद्ध में ईसीएल के 14 एरिया में इनमोसा द्वारा पतिववाद (प्रोटेस्ट डे) प्रोदर्शित किया जा रहा है। जिसका मुख्य विषय हैं,वेकेंसी रहते हुए 2019 से सीनियर ओवरमैन ओर माइनिंग सरदार लोगो को T&S Gr. A to A1 का प्रमोशन नहीं दिया गया। 2021 2022 मैनपावर बजेट की आधार से वेकेंसी रहते हुए भी माइनिंग सरदार ओर ओवरमेन लोगो को प्रमोशन नहीं दिया गया।  सारी प्रमोशन सिस्टम डी सेंट्रलाइज करने होगा। सही समय पर सारी माइनिंग या ओवरमेन लोगो का रेगुलराइज करने होगा,क्योंकि किसी को सर्विस सिनियरिटी में कम ना हो जाए। हर कोलियरी में खदान का सभी वर्किंग डिस्ट्रिक्ट ज्यादा डिस्टेंस में हो जाने के कारण ओवरमेन और माइनिंग सरदार लोगो का चार्ज हैंडलिंग/टेकिंग करने में ज्यादा समय काल लगता है ,इसी लिए चार्ज हैंडलिंग/टेकिंग एलाउंस का समय काल वृद्धि करने होगा। कोलियरी ,एरिया ओ कंपनी लेवल का सारी फंक्शनल कमिटी में इंनमोसा का प्रोतिनिधी का मान्यता देने होगा। शॉर्टेज के चलते माइनिंग ओवरमेन बिना खदान चलाना नहीं चोलेगा ।DGMS का वर्किंग परमिशन का पूरा पूरा पालन करने होगा ।हर महीना हर लेवल में इंनमोससा प्रतिनिधी तथा मेंबर को साथ खदान का सुरक्षा ओ उत्पादन लेके बातचीत (मीटिंग) करने होगा। जब तक सुधार नहीं होता है ,तब तक खदान का सुरक्षा या माइनिंग स्टाफ लोगो का कैरियर ग्रोथ /प्रमोशन को लेके इनमोसा का यह आंदोलन/लड़ाई सभी स्तर पर चलेगा।अगला 8 नवंबर 2022 को ईसीएल के CMD ऑफिस में इसी मुद्दा पर एक बिसाल डिमॉन्सट्रेशन व घेराव होगा। इस मौके पर इनमोसा के कुनुस्तोड़िया सेक्रेटरी मनोज कुमार सिन्हा ,बसड़ा के सेक्रेटरी अजित मड्ल, परिसिया कोलियरी के सिधनाथ सिंह सहदेव यादव अमृतनगर के दिलीप राउत, नार्थ सियारसोल विवेकानंद दत्त, बेलबाद के कलिम अनसारी आदि इन सभी के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?