नितुरिया(संवाददाता): छठ पूजा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सालतोड़ ग्राम पंचायत के तहत पारबेलिया दामोदर नदी किनारे छठ घाट का नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने निरीक्षण किया। उनके साथ सालतोड़ ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित सागर प्रसाद यादव, तेज नारायण राम, रामाशंकर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की किसी भी छठ व्रती को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसे लेकर छठ घाट का निरीक्षण किया गया। अभी से ही रास्तों और घाटों की मरम्मत और सजावट का काम शुरू कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है इस संस्कृति से जुड़े लोग वर्ष इसका इंतजार करते रहते हैं। अब यह पूर्व देश भर फैल गया है। अन्य वर्गों के लोग भी इससे जुड़ने लगे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को रास्तों के किनारे उग आए झाड़ियों की साफ सफाई सहित अन्य कई हिदायतें दी। कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
