जामुडिया (संवाददाता)जामुडिया थाना क्षेत्र के बोरिंग दंगा गांव में अपराधियों ने एक बन्द घर में लूटपाट की और हजारों रुपए का समान और नकदी चुराकर ले गए। परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों के एक समूह ने घर का कीमती सामान चुरा लिया।
परिवार के सदस्य सरोज कुमार सिंह ने बताया कि वह 30 सितंबर को अपने बेटे के इलाज के लिए घर बन्द कर के बेंगलुरु गए थे। मंगलवार की सुबह घर लौटने पर देखा कि घर के सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ है घर में ही मेरा किराना की दुकान है उस दुकान का भी सामान बिखरा पड़ा है। वहीं घर में रखी दोनो अलमारीयो और एक बक्सा का ताला टूटा हुआ था जिसमे करीब 80 से 90 हजार रुपए थे वाह भी नही है।चोरों ने मां के रखे चांदी के कई पुराने सिक्के भी चुरा लिए। दुकान के कैश बॉक्स से पैसे भी चौरी किए गए हैं। चौरी की इस घटना की सूचना जामुडिया थाने की पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।