सिलीगुड़ी । बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गोत्सव शुरू हो गयी है। जबकि कई बड़े बजट वाले मंडपों में अभी भी निर्माण कार्य चला रहा है। सिलीगुड़ी में बड़े बजट की पूजाओं में एक रथखोला स्पोर्टिंग क्लब है। इस साल रथखोला स्पोर्टिंग क्लब 57वें वर्ष में ‘डाकपियून’ थीम पर पंडाल का निर्माण कर रही है।
रथखोला स्पोर्टिंग क्लब के सचिव सोना चक्रवर्ती ने कहा कि समय के साथ-साथ कई चीजें बदल गई है। आधुनिक तकनीक बाजार में आ गई है। डाकघर, चिट्टी और पियून सेवाएं अब लगभग समाप्त होने के कगार पर है। वर्तमान पीढ़ी के युवा इन सेवाओं से वंचित है। जिस वजह से क्लब डाक और डाकिया के महत्व और एक संदेश के साथ वर्तमान पीढ़ी के युवाओं को अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि डाकघर के थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है। डाकघर के बीच मां दुर्गा की मूर्ति विरजमान होगी। वहीं, पंडाल में पुराने लिफाफे, डाक टिकट समेत डाकघर से जुड़ी हर चीज प्रदर्शित किये जायेंगे।