कुल्टी (संवाददाता)। कुल्टी क्षेत्र में इन दिनों सैल ग्रोथ वर्क्स के जमीन पर से पेड़ों की कटाई का कार्य किया जा रहा है ।
इस संबंध में बताया जाता है कि कुल्टी सैल ग्रोथ वर्कस के जमीन पर कॉफी संख्या में हरे भरे पेड़ हैं । इनमें से कई महत्वपूर्ण पेड़ भी है । लेकिन अभी कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि सैल ग्रोथ वर्क्स के आसपास से धीरे धीरे पेड़ों की कटाई का काम किया जा रहा है । पेड़ों की कटाई होने से जहां प्रकृति वातावरण को नुकसान पहुंचता है वही आसपास की हरियाली समाप्त हो जाती है तथा उस क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ने लगता है । इसी दौरान कुल्टी क्लब रोड में पेड़ों की कटाई होने का कार्य चल रहा है । स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुल्टी क्षेत्र में काफी संख्या में पेड़ पौधे हैं । जिस कारण यहां का वातावरण अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी अच्छा रहता है । लेकिन लगता है कि इस क्षेत्र पर भी किसी की बुरी दृष्टि पड़ गई है । जो धीरे-धीरे पेड़ों की कटाई का काम कर रहा है और सेल प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं । मालूम हो कि सेल में सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती रहती है। जिसके बावजूद इस तरह से पेड़ों का कटाई होना कई तरह की सवालिया निशान खड़ा करता है ।सरकार द्वारा कई बार पेड़ पौधे लगाने को लेकर करोड़ो रूपये खर्च कर लोगो को जागरूक किया जाता है । इस संबंध में कुल्टी सैल ग्रोथ वर्क्स के अधिकारी जेड आदिल से संपर्क कर इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने पहले तो अपनी तबीयत खराब होने का हवाला दिया। इसके बाद दूसरे दिन उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क साधा गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया जिस कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो पाया है ।