रानीगंज। बीते कुछ दिनों से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन रानीगंज थाना को कई बड़ी कामयाबीयां मिली है उसी फेहरिस्त में आज एक और घटना सम्मिलित हो गई रानीगंज के मंगलपुर के रहने वाली एक छात्रा श्रुति यादव कल मंगलपुर ओवर ब्रिज के पास खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी तब दो युवक वहां आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए घटना के बाद उस लड़की के पिता रानीगंज थाने में गए और उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज की शिकायत मिलते ही रानीगंज थाने के प्रभारी सुदीप दास गुप्ता ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी और अपराधियों की तलाश में अपनी टीम को लगा दिया थाना प्रभारी की कोशिश रंग लाई और 24 घंटे के अंदर अपराधी को मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया । इसके उपरांत आज श्रुति को रानीगंज थाना बुलाया गया और एसीपी श्रीमंत बनर्जी तथा आईसी सुदीप दासगुप्ता ने उसे उसका खोया हुआ मोबाइल वापस कर दिया 24 घंटे के अंदर ही अपना खोया मोबाइल वापस पाकर श्रुति और उनके परिवार के चेहरे पर खुशी छलक उठी और उन्होंने रानीगंज थाना और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को धन्यवाद दिया