कोलकाता । हाल ही में राजधानी कोलकाता से सटे बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत बागुईआटी क्षेत्र में दो छात्रों की बर्बर हत्या में पुलिस की लापरवाही की वजह से किरकिरी का सामना कर रही पश्चिम बंगाल सरकार ने आखिरकार यहां के पुलिस आयुक्त सहित पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गुरुवार को राज्य पुलिस की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिधाननगर के वर्तमान पुलिस आयुक्त सुप्रतिम सरकार को हटाकर राज्य यातायात और सड़क सुरक्षा विभाग में एडीजी सह आईजीपी के पद पर तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर गौरव शर्मा को बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का कमिश्नर बनाया गया है। कोलकाता पुलिस ( इस्टैब्लिशमेंट) के ज्वाइंट सीपी के पद पर तैनात अखिलेश कुमार चतुर्वेदी को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का कमिश्नर बनाया गया है जबकि कोलकाता के नॉर्थ डिविजन के डिप्टी कमिश्नर आईपीएस जोइता बसु को बनगांव पुलिस जिला का एसपी नियुक्त कर दिया गया है। वहां एसपी के पद पर रहे तरुण हालदार को कोलकाता पुलिस के नॉर्थ डिविजन में डिप्टी कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश