रानीगंज। सराफ स्मृति भवन में दुर्गा पूजा को लेकर रानीगंज पुलिस द्वारा रविवार को प्रशासनिक बैठक की गई। एसीपी सेंट्रल सीमांतो बनर्जी , रानीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप दास गुप्ता तथा रानीगंज अंचल के सभी पुलिस फाड़ी के प्रभारी , रानीगंज बोरो दफ्तर के प्रभारी दीवेनदु भगत, दमकल विभाग के कर्मी बिजली विभाग के कर्मी एवं पूजा कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए एसीपी सेंट्रल बनर्जी ने कहा कि पूजा को लेकर जो नियम कानून बनाई गई है। उसका उल्लंघन किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा पूजा के दरमियान आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो इस पर भी विशेष ध्यान देनी होगी। इंस्पेक्टर सुदीप दास गुप्ता ने कहा कि अनेकों दफा देखा गया है नियम कानून बनाई गई जिसका खुलेआम उल्लंघन भी किया गया ।ऐसा नहीं होना चाहिए। चंदा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी पूजा के दरमियान लगती है इससे प्रशासनिक अधिकारियों पर प्रश्न उठता है इसलिए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने सभी पूजा कमेटी को सहयोग कर रही है आप सभी के मर्यादा को ध्यान में रखकर के पूजा का आयोजन करें। बोरो प्रभारी श्री भगत ने कहा कि पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा है इसकी अपनी मर्यादा है ।इस त्यौहार में हम खुशियां बांटते हैं। इसमें किसी प्रकार का मतभेद नहीं होनी चाहिए।