आसनसोल(संवाददाता) : बाराबनी थाना क्षेत्र के फुटबॉल खिलाडिय़ों का हौसला एवं प्रोत्साहित बढ़ाने के लिए बाराबनी थाना पुलिस के ओर से फुटबल बितरण कर्मसूची का आयोजन किया गया। बाराबनी थाना की पहल पर बाराबनी थाना क्षेत्र के 69 क्लबों को फुटबाल प्रदान किया जाएगा हालांकि इसमौके पर आयोजन के माध्यम से 35 क्लबों को बुलाया गया है और बाराबनी पुलिस स्टेशन द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो फुटबॉल सौंपे गए हैं.कुछ दिनों बाद बाकी क्लबों को बुलाकर फुटबॉल उन्हें सौंप दिया जाएगा इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बाराबनी विधायक व आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि यह पहल वाकई काबिले तारीफ है.क्षेत्र में गरीब लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो चाहकर भी खेल नहीं सकते.इसलिए मैं इस बाराबनी पुलिस थाने की इस तरह से आम लोगों के साथ खड़े होने की पहल की सराहना करता हूं. इस अवसर पर बाराबनी ब्लाक अधिकारी सौमित्र प्रतिम प्रधान, सहायक पुलिस आयुक्त प्रतीक राय, हीरापुर बाराबनी अंचल निरीक्षक शिवनाथ पाल, बाराबनी थाना के अधिकारी मनोरंजन मंडल, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य असित सिंह, प्रमुख समाजसेवी निमाई मित्रा सहित कई अन्य उपस्थित थे.