कोलकाता । पश्चिम बंगाल के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कथित तौर पर संलिप्तता की वजह से पद से हटाए गए माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य की जगह नए चेयरमैन की घोषणा राज्य सरकार ने कर दी है। राज्य शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गौतम पाल अगले एक साल के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष होंगे। फिलहाल वह कल्याणी विश्वविद्यालय के सहायक कुलपति हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के लिए 11 सदस्यों की एक संयुक्त कमेटी बनाई है। दरअसल तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्थाई अध्यक्ष थे। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध होने की वजह से सीबीआई ने उनसे कई दफे पूछताछ की। इसके बाद उनके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ ने उन्हें पद से हटाने का आदेश दिया था। उसी के मुताबिक जून महीने में उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से रत्ना चक्रवर्ती बागची माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पद का प्रभार संभाल रही थीं। अब गौतम पाल अगले एक साल तक माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहेंगे।