हावड़ा । बेलूर के गंगा घाट पर मंगलवार तड़के दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौत हो गई। घटना हावड़ा के बेलूर में बीकेपाल जगन्नाथ घाट की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बेलूर के जंगली सिंह गली निवासी परिणीता कुमारी (15) और उसकी बहन तृप्ति कुमारी आज सुबह करीब 12 बजे गंगा की सीढ़ियों पर हाथ-पैर धो रहे थे। उसी समय बड़ी बहन परिणीता तेज ज्वार में फिसल कर पानी में गिर गई। परिणीता को डूबते देख घाट पर खड़ी उसकी बहन ने शोर मचाया तो पास से अन्य लोग दौड़े लेकिन उसे बचा नहीं सके। मृतका के परिवार के सदस्य इस दुखद घटना से सदमे में हैं। सूचना मिलते ही बेलूर थाने की पुलिस मौके पर । जिला आपदा प्रबंधन समूह को सूचित कर दिया गया है। इस बीच, स्थानीय गोताखोर बीरेन करमाकर ने शव की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। क्षेत्र में मातम का छाया हुआ है!