आसनसोल में भी उपचुनाव को लेकर झड़प, छप्पा वोटिंग का आरोप तृणमूल पर

L

कोलकाता । रविवार को हो रहे आसनसोल नगर निगम के छह नंबर वार्ड के उपचुनाव में भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर छप्पा वोटिंग के आरोप लगे हैं। यहां मतदान केंद्र के पास तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ही सत्तारूढ़ तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमले किए हैं। घटना जमुरिया इलाके के छह नंबर वार्ड की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पांडेश्वर, बीरभूम और बाराबनी से आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को लाकर तृणमूल कांग्रेस के लोग बूथ पर कब्जा कर रहे हैं। यहां तक कि पीठासीन अधिकारी और मतदान की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी इसमें मददगार बने हैं। इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर केके नगर मोड़ पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। यहां पुलिसकर्मियों के साथ भी भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हुई है। यहां से भाजपा के विधायक लक्ष्मण घोराई ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस कोई भी चुनाव निष्पक्ष वोटिंग से नहीं जीत सकती। इस बात का अहसास उन्हें भली-भांति है इसलिए हर चुनाव में धांधली की कोशिश हो रही है। एक वार्ड के उपचुनाव में भी अपराधियों की मदद से वोट लूटा गया है। यह तृणमूल के राजनीतिक चरित्र को उजागर करने वाला है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि पुलिस तृणमूल की मशीनरी के तौर पर काम कर रही है जो राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंता का सबब है।
——-
तृणमूल का पलटवार
– वही इस पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि कहीं भी तृणमूल कांग्रेस के लोग हिंसा हंगामा नहीं करते हैं बल्कि हर जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने टकराव को बढ़ावा दिया है।
इस पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि एक समय था जब जयप्रकाश भाजपा में थे और कहते थे कि बंगाल में कोई भी चुनाव केंद्रीय बलों के बगैर शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न नहीं होगी क्योंकि तृणमूल के लोगों का एक ही कल्चर है हमला, लूट और भय की राजनीति। आज उनके मुंह से ये बातें शोभा नहीं देतीं। आज बंगाल में केवल मस्तान राज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?