बराकर(संवाददाता): जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर चौक बाज़ार स्थित श्री पंचायती ठाकुरबड़ी मन्दिर प्रांगण में श्याम दीवानो के द्वारा भजन संध्या का अयोजन किया गया। इस दौरान श्याम दीवानो ने बाबा श्याम को झूले में बैठा कर आलौकिक श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया गया। भाजनो की अमृतवर्षा के लिए कोलकाता से पधारे भजन गायक अनमोल परासर ने “इसके आगे तू हार जा आके सहारा श्याम देगा” “राधे राधे रटो चले आयेगै बिहारी” “गली गली ऐलान होना चाहिए हर मंदिर मैं श्याम होना चाहिए” “आगया मैं दुनिया दारी सब कुछ बाबा छोड़ के लेने आजा खाटू वाले रिंगस के उस मोड़ पे” “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति पर श्याम भक्त झूम उठे। रात 12बजे लाडू गोपाल के जन्म के पश्चात सभी भक्तों के बीच माखन मिश्री, केक, फल और मेवा के प्रसाद वितरण किया गया
अयोजन को बनने में श्याम दीवाने के हर्ष केजरीवाल,मिलन शर्मा,विमल शर्मा, कुंज बिहारी मखरिया, राहुल गुप्ता, विकाश गड़ोडिया सहित संस्था के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।