कोलकाता,; वार्ड 42 में स्वतंत्रता दिवस का पालन धूमधाम से बड़े अनोखे अंदाज में मनाया गया।वार्ड के पार्षद महेश शर्मा द्वारा वार्ड के विभिन्न स्थानों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें रविन्द्र सारणी में अनीमा खान को लैपटॉप उपहार दिया गया ताकि वह अपने उज्ज्वल भविष्य की और अग्रसर हो सके।महात्मा गांधी रोड पर 83 वर्षीय वृद्ध दम्पति द्वारा झंडा फहराया गया।पार्षद महेश शर्मा द्वारा लगाई गई उत्कृष्ट फ़ोटो प्रदर्शनी के पास लोगो को सेल्फी लेते देखा गया।राष्ट्रभक्ति के गीतों के साथ सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।इसी के साथ मौके पर वार्ड में खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर अनिला,खान,मो.इरफान,मो.जाकिर, अयाज अहमद खान,अनूप सिंह,मो तबरेज ,इजराउल खान ,शाजहाँ खान,संजय सिंह,पीताम्बर कामत,ज्योति शर्मा,बबीता पांडे,आरती त्रिवेदी, पुनम त्रिवेदी, पूनम राय,पनुम गुप्ता,रंजना दुबे,सीमा ठाकुर , रमा शर्मी,पुष्पा मिश्रा, जय प्रकाश पाण्डेय, आभिषेक असोफा, रंविन्द्र सिंह,गौरव रेखी,दिपक जोशी,राकेश सोनकर राजेश सोनकर,मनोज तिवारी,सूरज यादव ,दिपक सिंह,राज सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे