कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता के पाटुली स्थित एक और पार्लर में ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की है। यहां मैजिक टच द नेल पैलेस” नाम से अर्पिता मुखर्जी का पार्लर है। छापेमारी करने पहुंचे ईडी अधिकारियों ने यहां के स्थानीय तृणमूल पार्षद से भी पूछताछ की है। सूत्रों ने बताया है कि तृणमूल पार्षद ने इस नेल आर्ट पार्लर के लिए दुकान उपलब्ध कराने में मदद की थी। यहां भी चाबी बनाने वाले को बुलाकर अर्पिता के इस पार्लर का ताला खुलवाया गया। यह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 100 में पड़ता है जहां से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद प्रसनजीत दास हैं। ईडी अधिकारियों ने प्रसनजीत को बुलावा भेजा और उनसे पूछताछ की है। पता चला है कि दुकान नगरनिगम द्वारा निर्मित है और स्थानीय पार्षद होने के नाते उन्होंने अर्पिता को दी है। उनसे पूछा गया है कि दुकान बेची गई है या किराए पर दी गई है? कितने रुपये में दुकान दी गई है? यह भी जानने की कोशिश की गई है कि दुकान में कितने लोग काम करते थे। प्रसनजीत ने जांच अधिकारियों को बताया है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिसे ईडी अधिकारियों ने जब्त किया है। तलाशी अभियान चल ही रहा है।