उ. 24 परगना । उत्तर 24 परगना के श्याम नगर में मोबाइल चोरी के संदेह में एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। उसकी पहचान 24 साल के शुभजीत दास के तौर पर हुई है।
घटना श्याम नगर थाना क्षेत्र के अंजनगढ़ इलाके की है। पुलिस ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता था । सोमवार शाम के समय जब वह सड़क से गुजर रहा था तब एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है। दावा किया गया कि शुभजीत मोबाइल लेकर भाग रहा था जिसके बाद लोगों ने उसे धर दबोचा। हाथ पैर बांधकर उसकी सामूहिक पिटाई की गई।
आरोप है कि उसे इतना मारा पीटा गया के मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे देर शाम लोगों से छुड़ा कर श्याम नगर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक सूत्र ने बताया है कि घटना में देर रात छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है शुभजीत ने चोरी की हो लेकिन उसे मारपीट कर मौत के घाट उतारने का अधिकार किसी को नहीं है।इसलिए इसमें जितने लोग भी शामिल रहे हैं उन सभी की शिनाख्त की जा रही है।
शुभोजीत के पिता विश्वनाथ दास वाहन चलाते हैं। मां मालती वेट्रेस का काम करती है। मां ने बताया कि बेटा हर तरह का नशा करता था जिसकी वजह से उसे कई बार मैंने खुद पुलिस के हवाले किया था लेकिन उसने चोरी कभी नहीं की। जिन लोगों ने उसे मौत के घाट उतारा है उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।