उत्तर 24 परगना । एक प्राइमरी स्कूल के पीछे बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उत्तर 24 परगना के देगंगा इलाके की है। प्राइमरी स्कूल के ठीक पीछे जूट का खेत है, जहां बम से भरा हुआ बैग रखा हुआ था।
बैग को सूखे झाड़ियों से ढक दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार बैग में चार बम मिले हैं।स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह कुछ महिलाएं खेत में काम करने के लिए पहुंची। उनकी नजर स्कूल के पास जूट के खेत में एक बैग पर पड़ा देखा। जहां बम मिला है वह जगह स्कूल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। इसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना पंचायत समिति के जन स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद फारुख को दी। मोहम्मद फारुख ने फौरन देगंगा थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही देगंगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बम को बरामद किया।
वहां बम किसने और किस मकसद से रखा था, पुलिस ने इस सारी जानकारी की तलाश में जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक विद्यालय के ठीक पीछे बम पाए जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इलाके की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है।