रानीगंज (संवाददाता): देश से प्यार देखने को मिला भारत से जन्मे एवं यहां शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात दुबई में अपना नाम कमाने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक पोद्दार एवं उसकी पत्नी डॉ गुंजन को। विवेक पोद्दार 1999 इश्वि में कोलकाता से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की थी पूरे भारतवर्ष में 45 वा रैंक लाने का गौरव प्राप्त किया था एवं वर्तमान समय में दुबई के बहुत बड़े प्रतिष्ठान में बड़े अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। देश प्रेम के प्रति उनका जज्बा देखने को तब मिला जब रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित अंग प्रत्यारोपण शिविर कृत्रिम अंग हाथ एवं पैर विकलांगों को प्रदान किया गया। उस कार्यक्रम में उपस्थित होने आए रानीगंज एवं इस सेवा कार्य में आर्थिक सहयोग भी उन्होंने किया। विवेक पोद्दार ने बताया कि भारत की मिट्टी से उसका विशेष लगाव है यहीं से शिक्षा ग्रहण करके वह इस लायक बने की उन्हें दुबई सरकार में बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करने का अवसर मिला है एवं उसकी पत्नी जो कि रानीगंज शहर की है डॉक्टर गुंजन वह दुबई में एक अस्पताल में मरीजों का उपचार में पूरे दुबई में अपना परचम लहराया है। दोनों पति पत्नी ने कहा कि वर्ष में दो बार रानीगंज आने का मौका मिलता है यहां की मिट्टी से उन्हें काफी लगाव है समाज सेवा के क्षेत्र में यहां कार्य करने में उन्हें काफी आनंद आता है मन में सुकून मिलता है इसलिए कुछ दिन यहां रह कर गरीब असहाय लोगों की मदद करते हैं। गुरुवार को रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने उनको सम्मानित किया एवं उनके द्वारा सामाजिक कार्यों के करने की प्रशंसा व्यक्त की।
