कोलकाता ।तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार शाम पांच बजे तृणमूल अनुशासन समिति की आपात बैठक बुलाई है। तृणमूल भवन में बुलाई गई इस बैठक की जानकारी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता कुणाल घोष ने दी। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अनुशासन समिति पार्थ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर फैसला ले सकती है। उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है।
इससे पहले गुरुवार सुबह कुणाल के ट्वीट को लेकर बवाल मच गया था। कुणाल ने उस ट्वीट में पार्थ को पार्टी से निकालने की मांग की थी। बाद में कुणाल ने फिर ट्वीट किया, “पार्टी मामले की जांच कर रही है। इसलिए वह पिछला ट्वीट डिलीट कर रहे हैं।”
अगले ट्वीट में कुणाल ने लिखा, ”तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार शाम पांच बजे तृणमूल भवन में पार्टी की बैठक बुलाई है।” कुणाल ने यह भी दावा किया कि उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए भी कहा गया है।”
उल्लेखनीय है कि पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ नगद, तीन करोड़ के आभूषण, और कई जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। अर्पिता ने बताया है कि बरामद हुए सारे रुपये गहने पार्थ के हैं। इसके बाद पार्टी से पार्थ चटर्जी को निकालने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
