द. 24 परगना । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के आवास पर ईडी अधिकारियों की लगातार हो रही छापामारी के बाद बरामद हो रहे नगदी की सुर्खियों के बीच पार्थ के एक आवास पर कथित तौर पर चोरी हो गई है। इससे संदेह और गहरा गया है। घटना दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर की है। यहां पार्थ चटर्जी का एक आवास है जिसके चारों तरफ बगीचे लगे हुए हैं। इस मकान का नाम उन्होंने विश्राम दिया था। यहां बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात कथित तौर पर तीन से चार लोग चारदीवारी फांद कर अंदर घुस गए और गेट का ताला तोड़कर अंदर से कई सारे सामान एक मेटाडोर में भरकर ले भागे हैं। यह घटना उस समय हुई है जब रात के समय ईडी अधिकारियों की टीम उत्तर 24 परगना के बेलघरिया में अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट की तलाशी से बरामद हुए नगदी को गिन रही थी। वहां से 28 करोड़ रुपये नगदी मिले हैं जो सुर्खियों में छाई हुई है। इसी बीच बारुइपुर में स्थित पार्थ के इस आवास में कथित चोरी की इस घटना से संदेह गहराने लगा है। वाकई में चोरी हुई है या यहां रखे हुए कुछ गैरकानूनी सामानों जिनमें नगदी गहने आदि भी हो सकते हैं, को ईडी छापेमारी से पहले हटाया गया है, इस बारे में चर्चा होने लगी है। वैसे गुरुवार को घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह के समय बारुइपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल से नमूने संग्रह किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि यहां पार्थ चटर्जी अमूमन अर्पिता को लेकर विश्राम करने के लिए आते थे। यह उनका बेहद प्रिय आवास रहा है क्योंकि चारों तरफ से बगीचे से घिरा हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखकर वारदात को अंजाम देने वालों की शिनाख्त की कोशिश हो रही है।
