कल्याणेश्वरी/कुल्टी (संवाददाता) : कई अपीलों और लंबे इंतजार के बाद पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का उद्घाटन मेयर तथा विधायक विधान उपाध्याय और जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद ने बुधवार को कल्याणेश्वरी क्षेत्र के आशा रिजॉर्ट में किया.साथ ही इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक और सर्किल हेड शिवानंद भंज, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कर्माधक्ष मोहम्मद अरमान, देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता ,समजसेबी भोला सिंह, मनोज तिवारी, मोबिन खान सहित अन्य भी मौजूद रहे।
इसके अलावा, एटीएम के बाद, उस स्थान पर बैंक के लिए एक लिखित आवेदन क्षेत्र के लोगों द्वारा दिया गया है।
इस संदर्भ में बाराबनी विधायक एवं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि 2011 में जीत के बाद क्षेत्र के लोग बैंक और एटीएम की मांग कर रहे हैं. इसलिए आज पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया गया.आने वाले दिनों में जगह मिलने से बैंक बनाने की योजना है.
समाजसेवी तथा मैथन कल्याणेश्वरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैथन कल्याणेश्वरी क्षेत्र एक पर्यटन केंद्र है, जहां बाहर से बहुत से लोग घूमने आते हैं। इस जगह पर एटीएम नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी।इस क्षेत्र के लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। हमने इस समस्या के बारे में बिधान बाबू को बताया तो उन्होंने हमारी समस्या के बारे में सोचा और उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से बात की। आज उन्होंने इस क्षेत्र में एक एटीएम का उद्घाटन किया। हमारे क्षेत्र के स्थानीय निवासी द्वारा एक बैंक के लिए लिखित अनुरोध किया गया था।बोहति जल्द बैंक के निर्माण की योजना बनाई जाएगी।
