रानीगंज(संवाददाता): पूजा के दरमियान प्लास्टिक थर्माकोल का इस्तेमाल ना हो इसके लिए अभी से ही आसनसोल नगर निगम की ओर से पूजा कमेटी के सदस्यों को आदेश दी जा रही । रानीगंज बोरो कार्यालय मैं कार्यवाहक बोरो चेयरमैन दीवेनदु भगत ने पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ आज बैठक की । जिसमें रानीगंज अंचल के 35 पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए । स्पष्ट रूप से कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं थर्माकोल का इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए। प्रदूषण विभाग के नियम का पूर्ण पालन होनी चाहिए। इसके लिए आप लोग सजग रहें ।इतना ही नहीं जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी रोके इसके लिए हम सभी का दायित्व है। दुर्गा पूजा में अभी लगभग 3 माह देर है लेकिन पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा है इस त्यौहार को इस वर्ष धूमधाम से मनाई जा रही है ।पिछले 2 वर्षों में दुर्गा पूजा मात्र पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ था लेकिन ईश्वर कृपा से इस त्यौहार को हम लोग मनाने जा रहे हैं। उनके साथ अभियंता कौशिक चैटर्जी भी उपस्थित थे।
