चितरंजन (संवाददाता): पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा युवा मोर्चा ने टेट घोटाले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर सालनपुर थाने में विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा सालनपुर थाना प्रभारी को लिखित ज्ञापन दिया गया -प्रभारी अमित हाथी और एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी।आज भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल को चोरी के अलावा कुछ नहीं पता। राज्य के लोगों को कल सबूत मिला। पार्थ से 20 करोड़ नकद बरामद किया गया था। चटर्जी की पत्नी का घर। इसका मतलब है कि पैसे के बदले नौकरियां बेची गई हैं। और हम दृढ़ता से मानते हैं कि इस भ्रष्टाचार में पार्थ बाबू ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि तृणमूल का मतलब कोई भी बिना कुछ नहीं कर सकता उसकी।
