कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही एक बस उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें सवार 70 यात्रियों में से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हैं। बुधवार तड़के हुई इस घटना की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 करीब तीन घंटे तक जाम रहा। स्थानीय लोगों ने बताया है कि तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रण खोकर बस स्थानीय हस्किंग मिल फैक्ट्री के अंदर पलट गई। तेज आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। तुरंत बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया। पुलिस को भी जानकारी दी गई जिसके तुरंत बाद रायगंज थाने के पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कई लोग बस के नीचे दब गए हैं जिन्हें निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। हादसे में बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भयावह थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फंसे हुए लोगों को निकालकर इलाज के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना की जांच भी शुरू हुई है।