दवाई, चश्में व ऑपरेशन का रहेगा निःशुल्क इंतजाम
कोलकाता : श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में गोपाल भवन बांधाघाट के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर रविवार को मंदिर सभागार में आयोजित किया गया । सहयोगी संस्था के वरिष्ठ सदस्यों में संतोष ढांढनिया, नेमचंद भुवालका, रामगोपाल साह की उपस्थिति में अनुभवी चिकित्सकों डाक्टर के मार्गदर्शन एवं रामजी सिंह की देखरेख में कुलमिलाकर 775 लोगों ने नेत्र परीक्षण एवं ईसीजी सेवा का लाभ उठाया। शिविर में आवश्यकतानुसार रोगियों को दवाई दी गई तथा अन्य जो चश्मे तथा ऑपरेशन योग्य पाए गए उन्हें एक निर्धारित तारीख दी गई है जिसके फलस्वरूप उनकी सम्पूर्ण व्यवस्था बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जायेगी।
सायंकाल श्री श्याम बाल मंडल आसनसोल के तत्वावधान में श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भजन गायकों में रवि बेरीवाल, श्याम अग्रवाल, लव अग्रवाल, तुषार चौधरी, अनिल शर्मा, अनूप चोखानी ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किये। -मंदिर के न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अध्यक्ष राजपाल गुप्ता के अलावा मंदिर के सदस्यों में बालमुकुंद अग्रवाल, संजय केसरी, राजू साव, प्रवीण केजरीवाल, पवन गुप्ता, सुखेन चक्रबर्ती, मनोज सिंह,सहित अन्य सभी का सराहनीय योगदान रहा।