कोलकाता ; पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बिडन स्ट्रीट इलाके में एक कैब मालिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। मृतक की पहचान राजेश यादव के तौर पर हुई है। करीब 40 वर्षीय राजेश ऐप कैब के मालिक हैं। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद यहां बहुमंजिला फ्लैट में मौजूद उनके कमरे में जब पुलिस की टीम पहुंची तो देखा कि फंदे के सहारे उनका शव लटका हुआ था। उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने खुदकुशी की है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। मौत कैसे हुई, यह समझने के लिए शव को परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।