पचमढ़ी में आयोजित संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में पचमढ़ी नर्मदा पुरम 14 वर्ष एवं 17 वर्ष (बालक वर्ग) में विजेता बना पचमढ़ी ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष में हरदा को 6-0 से पराजित किया तथा 17 वर्ष में हरदा को 9-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पचमढ़ी की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष में कमलेश कहार एवं 17 वर्ष में प्रियांशु जाटव ने 3-3 गोलकर शानदार हैट्रिक बनाई । बालिका वर्ग में हरदा की 17 वर्षीय बालिका टीम विजेता रही। प्रायोजित मैच के मैच रेफरी संतोष यादव, लखबीर सिंह, सौम्य साहू सहायक मैच रेफरी अर्पित एवं हेमंत कहार ने भूमिका निभाई।
फुटबॉल प्रशिक्षक संतोष यादव ने बताया कि सुब्रोतो कप में किसी भी शासकीय विद्यालय की दो टीमों का क्वालीफाई करना नगर के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी श्री जयप्रकाश यादव, पूर्व पहलवान श्री राम प्रसाद बंशकार, संस्था प्राचार्य मनीष गुप्ता ,प्राचार्य ललिता उइके, विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी अरविंद शर्मा ,शिक्षक आर.एन.श्रीवास, किशन लाल उइके,उमेश बरैया, सुनील शुक्ला एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।