पांडवेश्वर— पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के 13 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के आह्वान पर धर्मतला पैदल मार्च निकाला.पैदल मार्च पांडवेश्वर के बांकोला विधायक कार्यालय से शुरू हुआ। विधायक ने सभी को फूलों का माला पहनाकर रवाना किऐ इन पैदल मार्च करने वालों के साथ कुछ देर तक साथ चले विधायक, इस अवसर पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा इन कार्यकर्ताओं के साथ साथ एक एंबुलेंस भी रहेगा जो इनकी देखभाल करते हुए साथ चलगी, ये पदयात्रा 21 जुलाई की सुबह धर्मतल्ला पहुंचेगी,
इस पदयात्रा का उद्देश्य है केंद्र सरकार को हटाओ, और दिल्ली की सत्ता में ममता बनर्जी को देश का प्रधानमंत्री पद पर बैठाना,इसके साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह पैदल मार्च निकाली गयी है. उन्होंने कहा 21 जुलाई 1993 को, कोलकाता के धर्मतला में विरोध प्रदर्शन के दौरान 13 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी, यह आंदोलन फोटो पहचान पत्र की मांग के लिए निकाली गई थी,लेकिन आंदोलन के दौरान कांग्रेस की युवा नेत्री ममता बनर्जी के सभा स्थल पर तबडा तोड गोलिया पुलिस ने चला दिया, उस गोली कांड में 13 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता की मौत हुई थी,
तभी से 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2011 में तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री बनी तब से 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती आ रही है।
इस पद यात्रा में शामिल होने वाले 13 तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता में प्रसन्न बनर्जी, छोटन आद्दो ,काजल चटर्जी, दीपांकर मंडल, संजय घोष, मौना धांगड, अरूण बाउरी,मूकुल बाउरी,अशीम बाउरी, सुरजीत बाउरी, चिरूण यादव,निपैन बाउरी और अन्य शामिल हैं। सभी ने एक सुर में कहा कश्मीर से कन्याकुमारी तक 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगी ममता बनर्जी।