कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब राज्य के मंत्री मलय घटक और विधायक सुशांत महतो से पूछताछ की तैयारी में जुटा है। ईडी सूत्रों ने बताया है कि मामले में धन शोधन की जांच के सिलसिले में बाघमुंडी से विधायक सुशांत महतो और मलय घटक को नोटिस दिया गया है। यह चौथी बार है जब दोनों को नोटिस भेजा गया है। इन्हें शुक्रवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली स्थित ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में आने को कहा गया है। पता चला है कि कोयला तस्करी से हासिल हुए धन के लेनदेन और हेरफेर में सुशांत महतो और मलय घटक की संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं। इसलिए दोनों से पूछताछ होनी है। इसके पहले मलय घटक को तीन बार ईडी ने तलब किया था लेकिन वह नहीं गए थे और केंद्रीय एजेंसियों से प्रश्नों की सूची मांगी थी। वहां से भेजे गए सभी सवालों के जवाब भी मलय ने लिखित में दिया भी था। अब उन्हें सीधे तौर पर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया है कि दोनों अगर नहीं आते हैं तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने एक दिन पहले ही ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के पांच कर्मचारियों और दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया है। यह कम से कम 13 सौ करोड़ की तस्करी का मामला है। आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा के बैंकॉक स्थित खाते का इस्तेमाल तस्करी से हासिल हुए धन के लेन-देन के लिए किया गया है। कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनुप मांझी उर्फ लाला के साथ इन तमाम लोगों के संबंध रहे हैं।