कोलकाता । वाममोर्चा शासन के दौरान पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के विधायकों द्वारा ममता की उपस्थिति में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर अब हाईकोर्ट सख्त हो गया है। बुधवार को सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई। न्यायाधीश ने कहा कि वाममोर्चा के जमाने में विधानसभा में जो तोड़फोड़ की घटना हुई थी उसमें अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है? सत्तारूढ़ पार्टी होने का मतलब यह नहीं है कि आपके सारे गुनाह माफ हो जाएंगे। दरअसल वर्ष 2006 में विधानसभा में तोड़फोड़ हुई थी। उसके बाद हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के विधायक विश्वजीत दास, कृष्ण कल्याणी, सोमेन रॉय और तन्मय घोष ने हाईकोर्ट में एक याचिका लगाकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाया था। बुधवार को इसी की सुनवाई के दौरान वर्ष 2006 का मामला उठा जिस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि पहले की घटनाओं पर सरकार की जो निष्क्रियता है वह स्वीकार्य नहीं है उस पर क्या कार्रवाई हुई इस बारे में बताया जाना चाहिए।