कोलकाता। कमीज में लोहे की रॉड छुपाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आवासीय परिसर में रात के अंधेरे में घुसपैठ करने वाला शख्स हफीजुल मोल्ला विक्षिप्त नहीं है। तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर सीएम आवास में घुसकर मुख्यमंत्री के कमरे के सामने सात घंटे तक इंतजार करने वाले हफिजुल के बारे में जांच कर रहे राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इसका खुलासा किया है। पता चला है कि हफीजुल ने पूरी प्लानिंग कर ममता के आवास में घुसपैठ की थी। उनके घर के चारों ओर मौजूद चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर घुसने से पहले उसने बारीकी से सीएम आवास की रेकी की थी। एक-एक बिंदु के वीडियो बनाए थे और तमाम सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देने की योजना कई दिनों तक उसने तैयार की थी। इतना ही नहीं इसके पहले मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य सचिवालय में भी घुसपैठ की कोशिश के दौरान जब वह गिरफ्तार हुआ था तब भी उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं।
अब पता चला है कि उसका संबंध बांग्लादेश से भी है। सोमवार को अलीपुर न्यायालय में सुनवाई के दौरान एसआईटी की ओर से दाखिल रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है।
बच्चों को चॉकलेट खिला कर हासिल की ममता के आवास की जानकारी
जांच अधिकारियों ने न्यायालय को बताया है कि जांच में पूछताछ के दौरान हफीजुल ने स्वीकार किया है कि वह ममता बनर्जी के आवास के पास घुसपैठ से पहले सात से आठ बार आया था और रेकी की थी। पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे का खाका उसने तैयार किया था और इसके लिए उसने बच्चों को चॉकलेट खिलाकर जानकारी हासिल की थी। चौंकाने वाली जानकारी यह भी मिली है कि हफीजुल जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था उसमें 11 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। कई तस्वीरें उसने अपने मोबाइल से कई संदिग्ध लोगों को भेजे हैं।
बिहार और झारखंड के कई लोगों को उसी के फोन से फोन भी किया गया है।
कुछ संदिग्ध लोगों को भेज चुका है ममता बनर्जी के आवास की तस्वीरें
यह भी पता चला है कि दुर्गा पूजा के समय वह पानी के जहाज से बांग्लादेश गया था। वहां कई दिनों तक रहा था। हालांकि बांग्लादेश यात्रा का क्या उद्देश्य था इस बारे में फिलहाल बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। सोमवार को न्यायालय में पेशी के बाद एसआईटी ने उसे एक बार फिर अपनी हिरासत में लेने की अर्जी लगाई जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया है। उसके फोन पर जो तस्वीरें मिली है वह भी कोर्ट में जमा की गई हैं। उसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के आसपास की कई तस्वीरें मौजूद हैं। इस खुलासे के बाद इस बात की आशंका और बढ़ गई है कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर योजनाबद्ध तरीके से हमले के लिए ही वह घुसा था। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि सीएम पर हमले की योजना लंबे समय से वह बना रहा था।