सीवान । जिले के मशहूर भाजपा नेता कमलेश सिंह पर जानलेवा हमले की घटना के पांच दिनों बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सात जुलाई को कथित तौर पर खेत में काम करने के दौरान उन पर उन्हीं के गांव मुबारकपुर के निवासी वर्मा महतो, रुदल महतो, कृष्णा और पंकज महतो के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर जानलेवा हमला किया था। उनको लक्ष्य कर गोली चलाई गई थी और धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई थी। इस बाबत उन्होंने लिखित शिकायत सिसवन थाने में दर्ज कराई है। कमलेश सिंह का सिर फट गया है और गंभीर हालत में सिवान के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। उनके बेटे अतुल ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में बताया कि घटना के चार दिनों से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद अभी तक मुख्य हमलावर गिरफ्त में नहीं हैं। चिंता वाली बात यह है कि कमलेश सिंह बुजुर्ग हैं और गांव में अकेले रहते हैं। उनकी जान को लगातार खतरा बना हुआ है। हमलावर अगर जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो और अधिक जानमाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए!